ताज़ा खबरे
«चीफ सेक्रेटरी पर हमला : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस «ED ने जब्त की नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें, करोड़ों है कीमत «प्रिया प्रकाश के खिलाफ मुकदमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक «चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हमला : अमानतुल्लाह खान ने थाने में किया सरेंडर «PM मोदी बोले- हम सब मिलकर यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाएंगे «सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में चीफ सेक्रेटरी से हाथापाई का आरोप, हंगामा «SC मे लगी याचिका, नीरव के वकील ने कहा 2जी की तरह खत्म हो जाएगा केस «गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत, कांग्रेस का भी शानदार प्रदर्शन «सीबीआई ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की, पूछताछ जारी «भारत और ईरान के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर, चाबहार को दी प्रमुखता
दिल्ली एनसीआर
चीफ सेक्रेटरी पर हमला : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस ने धावा बोला है. दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंची है. दिल्ली पुलिस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर जरूरी हुआ था तो पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी ले सकती है.बताया जा रहा है पुलिस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करेगी. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर घटना के इतने दिन बाद पुलिस क्यों सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गई है.बता दें कि इस घटना के सिलसिले में जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उसमें इस पूरे प्रकरण में पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम से भी पूछताछ कर सकती है.उल्लेनीय है कि अरविंद केजरीवाल के घर पर चीफ सेक्रेटरी के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की थी. इस मारपीट की शिकायत अंशु प्रकाश में पुलिस में दर्ज कराई थी. प्रकाश की शिकायत के बाद की गई मेडिकल जांच में उसके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई है.
ED ने जब्त की नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें, करोड़ों है कीमत
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी के नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के घर से उसकी 9 लग्जरी कारें जब्त की हैं। इन कारों में रॉल्स रॉयल, मर्सिडीज और पोर्श शामिल हैं। इसके अलावा ईडी ने गीतांजलि जेम्स के 94 करोड़ रुपए के शेयर और म्यूचुअल फंड भी जब्त किए हैं।नीरव मोदी की कंपनियों के अध्यक्ष, वित्त विपुल अंबानी के दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने के बाद सीबीआइ जांच की दिशा हांगकांग, बेल्जियम और दुबई की ओर जाने वाली है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, अंबानी ने घोटाले में किसी तरह की भूमिका होने से इन्कार किया है।लेकिन, उसके दफ्तर से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि घोटाले में वह भी शामिल था। वह पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा के सभी अधिकारियों के संपर्क में रहता था। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय के अफसरों से भी उसका संपर्क था। सूत्रों ने बताया कि देश में जांच कर लेने के बाद अधिकारियों को विदेश भेजकर मामले की जांच की जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक में 18000 कर्मचारियों के ट्रांस्फर, GM गिरफ्तार पीएनबी में बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा घोटाला सामने आने के बाद बैंकों ने आनन-फानन में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर करने शुरू कर दिए हैं। अकेले पीएनबी ने तीन दिनों के भीतर अपने 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईडीबीआइ और इलाहाबाद बैंक ने या तो तबादले शुरू कर दिए हैं या इसकी तैयारी में हैं। एक ही शाखा में तीन वर्षों से जमे कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। कई बैंकों ने आंचलिक कार्यालयों को उन कर्मचारियों की सूची भेजने को कहा है, जो एक शाखा में तीन वर्ष या ज्यादा समय से कार्यरत हैं। इस बीच, सीबीआइ ने पीएनबी के दिल्ली मुख्यालय में जनरल मैनेजर (क्रेडिट) पद पर तैनात राजेश जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया। वह घोटाला शुरू होने के वक्त ब्रैडी हाऊस ब्रांच, मुंबई में मैनेजर था। वह 2009 से 2011 तक इस ब्रांच में मैनेजर रहा। 2011 में ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को नियमों की अनदेखी कर एलओयू और एलसी जारी करने का काम शुरू हुआ था। इस मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। सभी छह आरोपियों को अदालत ने बुधवार को पांच मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया।
चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हमला : अमानतुल्लाह खान ने थाने में किया सरेंडर
मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इसी दौरान आम आदमी पार्टी के अऩ्य विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश कर रही थी. वे अनपे घर पर नहीं मिले थे. लेकिन दोपहर होते होते वह मीडिया के सामने आए और बयान देने के बाद जामियानगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि जरावल को उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया था. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया. इन विधायकों में जरवाल का नाम भी बताया जा रहा है. अंशु प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं.
PM मोदी बोले- हम सब मिलकर यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में पहले की स्थितियां क्या था, हर कोई जानता है. भय के माहौल में कोई रोजगार कैसे संभव हो सकता था. योगी की सरकार ने प्रदेश में हताशा निराशा से राज्य को बाहर निकाला है. यूपी के विकास के इस यज्ञ में कंधा मिलाकर चलने वालों को धन्यवाद देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में संसाधनों की कमी नहीं है. यूपी को वैल्यू एडिशन की जरूरत है, जिसके जरिए इस प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाया जा सकता है. पीएम ने बताया कि बजट में देश के दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने का जिक्र गया था उनमें से एक इस राज्य में बनेगा. इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में चीफ सेक्रेटरी से हाथापाई का आरोप, हंगामा
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब एक नए विवाद में फंसती दिख रही है। आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की गई है। हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर थप्पड़ मारने और अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया। यह सबकुछ सीएम की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को विपक्ष का तगड़ा विरोध भी झेलना पड़ रहा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है।हालांकि इस घटना के बाद AAP ने इन आरोपों पर सफाई दी है। एक बयान जारी कर AAP ने कहा कि दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाया है। इसके कारण उन क्षेत्र के विधायकों पर लोगों का काफी दबाव है। इसी पर सीएम के घर पर विधायकों की बैठक थी। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने सवालों का जवाब देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह विधायकों और सीएम के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं। AAP ने आरोप लगाया कि उल्टे चीफ सेक्रेटरी ने कुछ विधायकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बिना सवालों का जवाब दिए वहां से चले गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि चीफ सेक्रेटरी बीजेपी की तरफ से यह आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है। इस बीच, AAP के विधायक ने चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगम विहार थाने में प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद विपक्ष ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष माकन ने आरोप लगाया कि AAP सरकार निकम्मी है। सीएम के सामने चीफ सेक्रेटरी को विधायकों द्वारा पीटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सरकारी असफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। AAP को शासन चलाने नहीं आता है और यह सरकार पूरी तरह असफल है। उधर, पार्टी के विधायक अमानतुल्ला भी थप्पड़ मारने के आरोप को निराधार और गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि चीफ सेक्रेटरी झूठ बोल रहे हैं। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से फोन पर बातचीत में उन्होंने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा, 'साबित करें कि मैंने चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की।' वहीं, चीफ सेक्रेटरी इस मामले में पुलिस केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरें हैं कि केस दर्ज करवाने से पहले चीफ सेक्रेटरी एलजी से मंजूरी और राय-मशविरा करने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस घटना के बाद बीजेपी केजरीवाल सरकार को अराजक करार देने के बाद राजधानी में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि सीएम केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।
अन्तरराष्ट्रीय
सऊदी अरब में सैनिकों को तैनात कर सकता है पाकिस्तान
नीति में बड़ा बदलाव करते हुए पाकिस्तान ने सऊदी अरब में सैनिकों को द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के तहत तैनात करने का निर्णय किया है। रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में कल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान में सऊदी के राजदूत नवाफ सईद अल-मलिकी के बीच बैठक के बाद पाकिस्तान की सेना ने यह घोषणा की।सेना ने कहा, ''पाकिस्तान-सऊदी द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना के एक दल को प्रशिक्षण और विचार-विमर्श मिशन पर सऊदी अरब भेजा जा रहा है। इन सैनिकों को अथवा वहां पहले से मौजूद सैनिकों को सऊदी अरब से बाहर तैनात नहीं किया जाएगा।इसने कहा कि सेना ''कई अन्य खाड़ी एवं क्षेत्रीय देशों के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बनाए हुए है। सेना ने कहा कि बाजवा और राजदूत के बीच बैठक में परस्पर हित के मामलों के साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की गई। अधिकारियों के मुताबिक सऊदी अरब में विभिन्न सलाह-मशविरा एवं प्रशिक्षण भूमिकाओं में करीब एक हजार पाकिस्तानी सैनिक तैनात हैं। डॉन अखबार ने सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के हवाले से बताया कि नयी तैनाती एक डिविजन से काफी कम होगी और इसका ब्यौरा वह बाद में देंगे।
अमेरिका ने कसा शिकंजा, ट्रंप की फटकार के बाद रोकी 1624 करोड़ की मदद तो पाक ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग
अमेरिकी राष्ट्रगपति डोनाल्डर ट्रंप ने नए साल में पाकिस्ता न को तगड़ा झटका दिया है। अमेरिकी सरकार ने 255 मिलियन डॉलर (1624 करोड़ रुपये) की आर्थिक मदद पर तत्का ल प्रभाव से रोक लगा दी है। पाकिस्तापन के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बापसी ने आनन-फानन में राष्ट्री य सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई है। राष्ट्रसपति ट्रंप ने पिछले साल एशिया-पैसिफिक और दक्षिण एशिया के लिए नई नीति की घोषणा की थी। इसमें पाकिस्तानन को स्पिष्टण शब्दों में आतंकियों के पनाहगाह को खत्मक करने या फिर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। अमेरिकी सरकार ने फंड रोक कर उस दिशा में महत्व पूर्ण कदम उठाया है।व्हााइट हाउस ने पाकिस्तािन को करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद पर रोक की पुष्टि की है। अमेरिका ने स्पहष्टक किया है कि आतंकवाद के खिलाफ इस्लापमाबाद की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर ही यह निर्भर करेगा कि उसे भविष्यफ में आर्थिक मदद दी जाएगी या नहीं। नववर्ष के मौके पर राष्ट्रकपति ट्रंप ने अपने पहले ट्वीट में आतंकी संगठनों के लिए पनाहगाह बने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। उन्होंरने लिखा था, ‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दे चुका है। बदले में झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। अमेरिकी नेताओं को मूर्ख समझा गया। पाकिस्ता न आतंकियों को पनाहगाह मुहैया कराता रहा और अमेरिका अफगानिस्तान में खाक छानता रहा। अब और नहीं।’ एक वरिष्ठन अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रखपति ट्रंप उम्मीीद जताई है कि पाकिस्ता न से आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा। इसके बाद ही मदद की जाएगी। पाकिस्तारन में आपात बैठक: अमेरिकी कदम के बाद पाकिस्तापनी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बा्सी ने बुधवार 3 जनवरी को एनएससी की आपात बैठक बुलाई है। इसमें डोनाल्डी ट्रंप के सख्ता रुख के बाद भविष्यठ की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में पीएम के अलावा विदेश मंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना के प्रमुख हिस्सा। लेंगे। पाकिस्ताानी अखबार ‘द‍ एक्स3प्रेस ट्रिब्यूीन’ के मुताबिक, पाकिस्ता‍न ने अमेरिकी राजदूत डेविड हेल को तलब कर राष्ट्रकपति ट्रंप के बयान पर आपत्ति जताई है। मालूम हो कि अमेरिका पाकिस्तारन को आर्थिक मदद देने वाला सबसे बड़ा देश है।
वॉशिंगटन में बड़ा ट्रेन हादसा, हाइवे पर गिरी ट्रेन; कई के मरने की आशंका
अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत के ड्यूपोंट में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। इस दुर्घटना में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि अमट्रैक यात्री ट्रेन सोमवार को अपनी पहली यात्रा पर निकली थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रेन का एक हिस्सा ब्रिज से गिरकर नीचे राजमार्ग पर गिर गया। दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।स्थानीय शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रोयर ने बताया, 'ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि उन्होंने मरने वालों की संख्या कंफर्म नहीं बताई। ट्रेन दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।'टोकोमो स्थित सीएचआइ फ्रांसिस्कैन हेल्थ हेल्थकेयर नेटवर्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पियर्स और थ‌र्स्टन काउंटी के अस्पतालों में 77 लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं।अमट्रैक के बयान के अनुसार, ट्रेन में करीब 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लोगों को लोगों ने यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर निकाला है।
पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान में महिला ने दिया बच्ची को जन्म
सऊदी अरब से मुल्तान जा रहे पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए में आज एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला के प्रसव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के विमान पीके 716 के क्रू सदस्यों ने सहायता की। एयरलाइन ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें क्रू सदस्य बच्चे को गोद में लिए हुए हैं। पीआईए ने ट्वीट किया, ‘‘ चमत्कार हर रोज होते हैं और ऐसा ही मदीना से मुल्तान जा रहे पीके 716 विमान में हुआ। एक खूबसूरत बच्ची का जन्म हुआ। माता-पिता को बधाई। शानदार आपात प्रतिक्रिया के लिए हमारे केबिन क्रू को बधाई ।’’ महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पिछले वर्ष पीआईए ने बदकिस्मती को दूर करने के लिए विमान के निकट एक भेड़ की बलि दी थी, जिसके लिए उसकी खूब जगहंसाई हुई थी।
डोकलाम विवाद पर बोले चीनी विदेशी मंत्री वांग, भारत को बताया बड़ा पड़ोसी
रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में डोकलाम का मुद्दा उठा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन के सामरिक हित 'आंशिक टकराव' से अधिक हैं और डोकलाम विवाद का कूटनीतिक तरीकों से निपटना दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को दर्शाता है।बता दें कि वांग यी भारत की अपनी यात्रा के दौरान नई दिल्लीध में आयोजित रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के अलावा आज वह शीर्ष भारतीय अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलनसार मैत्रीपूर्ण संबंध रखता है। उन्हों ने कहा कि भारत-चीन एक दूसरे के बड़े पड़ोसी और प्राचीन सभ्यताओं वाले देश हैं।वांग यी ने डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत-चीन के रणनीतिक हित 'आंशिक टकराव' से अधिक हैं। उन्होंकने कहा, 'हम चीन के डोंगलांग (डोकलाम) क्षेत्र में राजनयिक उपायों के माध्यम से सीमावर्ती घुसपैठ के मुद्दे को संभालते हैं।' वैसे बता दें कि वांग यी ने पिछले सप्ताह एक चर्चा के दौरान बीजिंग के रुख को डोकलाम विवाद पर साफ किया था।उन्होंने कहा था, 'कूटनीतिक साधनों के माध्यम से भारतीय पक्ष ने अपने उपकरण और लोगों को वापस ले लिया है, जो चीन-भारत संबंधों के मूल्य और महत्व को दर्शाते हैं। ये कदम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने की ईमानदारी व जिम्मेदारी का दर्शाता है।हालांकि एक ओर भारत और चीन के विदेश मंत्री महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं। इसका मकसद क्षेत्र में शांति बनाए रखना है। वहीं दूसरी ओर डोकलाम पर चीन अपनी दादागिरी दिखाना बंद नहीं कर रहा है। एक बार फिर डोकलाम पर चाल चलते हुए चीनी सैनिकों ने यहां डेरा जमा लिया है। सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में करीब 1600-1800 चीनी सैनिक फिर आ जमे हैं। ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में सर्दियों का सामना करने के लिए चीनी सैनिक हेलीपैड, सड़क, स्टोर और शिविरों को बनाने का काम कर रहे हैं।
मनोरंजन
जनवरी के पहले हफ्ते में ही परिवार के साथ भारत छोड़ गए नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी बैंक की ओर से इस मामले में शिकायत मिलने से काफी दिन पहले गत एक जनवरी को ही देश से बाहर चला गया था। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि पीएनबी ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में 29 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को शिकायत की थी।अधिकारियों का कहना है कि नीरव का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं। वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया। उसकी पत्नी और अमेरिकी नागरिक एमी तथा गीतांजलि जूलरी स्टोर शृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी की जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी स्विटजरलैंड में हैं।वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस (स्विट्जरलैंड) में नामी भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालकों (सीईओ) के समूह के साथ फोटो में शामिल है। वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के सम्मेलन की इस फोटो को 23 जनवरी प्रेस सूचना ब्यूरो ने जारी किया था। इसके छह दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने उनके खिलाफ पहली शिकायत जारी की।अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी तो भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके भाई निशल तथा पत्नी एमी भारतीय नागरिक नहीं हैं। नीरव मोदी 2013 से ही धन व चर्चित भारतीयों की सूची में लगातार आते रहे हैं। सीबीआई ने नीरव, उनकी पत्नी, भाई व कारोबार भागीदारी चोकसी के खिलाफ 31 जनवरी को मामला दर्ज किया था। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। बैंक ने मंगलवार को सीबीआई को भेजी दो और शिकायतों में कहा कि यह घोटाला 11,400 करोड़ रुपये का है।
पद्मावत के साथ रिलीज़ नहीं होगी पैड मैन
संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार ने आज एक मंच पर एक साथ आ कर ऐलान किया कि 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म पद्मावत अब उस दिन अकेले बॉक्स ऑफ़िस पर उतरेगी और पैड मैन की रिलीज़ को एक हफ़्ते आगे बढ़ा कर 9 फरवरी किया जा रहा है। दोनों फिल्मों की घोषणा होने के बाद ये पहला मौका था जब अक्षय और भंसाली मीडिया के सामने एक साथ आये। इस मौके पर अक्षय कुमार ने साफ़ साफ़ कहा कि पद्मावत बजट के मामले में बड़ी फिल्म है और अपनी लागत को वसूलने के लिए ये बड़ा दांव लगाया गया है। अक्षय ने कहा कि भंसाली जी ने मुझे आग्रह किया कि क्या वो अपनी फिम पैड मैन की रिलीज़ आगे बढ़ा सकते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों में काफ़ी कुछ झेला है और उनकी फिल्म में काफ़ी पैसे भी लगे हैं तो अगर वो अकेले अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं तो उनके लिए बेहतर होगा। अक्षय ने कहा कि वैसे अगर दोनों फिल्में साथ भी आती तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उन्होंने भंसाली जी की स्थिति को समझते हुए अपनी फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा दी क्योंकि उन्हें अकेले रिलीज़ करने की ज़्यादा जरुरत है। इस मौके पर भंसाली ने अक्षय कुमार का धन्यवाद दिया लेकिन पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध के बारे में किसी भी तरह के प्रश्न का जवाब दिए बैगर ही वहां से चले गए। पैड मैन पहले 26 जनवरी को रिलीज़ की जाने वाली थी, फिर उसे एक दिन पीछे किया गया। सैनिटरी पैड्स को लेकर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद के एक चैप्टर पर आधारित ये एक सच्ची कहानी है।फिल्म को लेकर देश भर में हो रहे विरोध को देखते हुए भी पैड मैन के निर्माताओं ने सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला किया गया है, ऐसा माना जा रहा है। पैड मैन के अब 9 फरवरी को रिलीज़ किये जाने के मतलब उसका सामना फिल्म अय्यारी से होगा, जो 26 जनवरी से शिफ्ट हो कर 9 फरवरी को रिलीज़ के लिए तय की गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई काम कर रहे हैं।
पद्मावत' देशभर में रिलीज को सुप्रीम कोर्ट का ग्रीन सिग्नजल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म फिल्म 'पद्मावत' को 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज़ किये जाने का रास्ता साफ़ हो गया है। कोर्ट ने राजस्थान और गुजरात सरकार के उस आदेश और नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है जिसके तहत पद्मावत को इन राज्यों ने अपने यहां रिलीज़ करने पर रोक लगाई थी। इस बीच शुरू से ही इस फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने कहा है कि उनका विरोध जारी रहेगा और वो फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे।सुप्रीम कोर्ट में आज तीन सदस्यीय बेंच ने,(न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड) जिसके प्रमुख मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिसरा थे, ये कहा कि अपने यहां कानून और व्यवस्था को बनाये रखना राज्यों का कर्तव्य है। सिर्फ राजस्थान और गुजरात ही नहीं बल्कि उन सभी राज्यों ने जिन्होंने पद्मावत की रिलीज़ को रोके जाने संबंधी आदेश दिया है, उसे खारिज़ किया जाता है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस तरह से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के तरीके ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है। इस दौरान वायकॉम 18 की तरफ़ से कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने बेंच को बताया कि जब सेंसर ने इस फिल्म को रिलीज़ के लिए पास कर दिया है तो राज्यों के पास उसे रोकने के कोई अधिकार नहीं हैं। साल्वे ने 2011 के प्रकाश झा के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट का उदहारण देते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखना राज्यों का संवैधानिक कर्तव्य है। बता दें कि फिल्म के निर्माता ने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार की तरफ़ से अपने यहां फिल्म को रिलीज़ न होने देने के ख़िलाफ़ अदालत में याचिका दाखिल की थी। इन राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे एडिशनल सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच को बताया कि सिर्फ दो राज्यों(गुजरात और राजस्थान) ने ही इस तरह के आदेश जारी किये हैं । उन्होंने सुनवाई को आगे बढ़ाने की भी गुजारिश की और कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक राज्यों में पद्मावत रिलीज़ होने की स्थिति में लॉ एंड ऑर्डर की बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसके बारे में संभवतः सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देते समय संज्ञान में नहीं लिया । फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का मतलब चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश किये जाने से नहीं हो सकता। सेंसर, सुपर सेंसर बोर्ड नहीं बन सकता। इस बीच राजपूत करणी सेना ने अदालत के फैसले के बाद भी अपना विरोध जारी रखने का फैसला किया है। राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने कहा है कि किसी भी हालत में पद्मावत को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिनेमाहाल मालिको ने लेटर के जरिये भरोसा दिलाया है कि वो इस बारे में करणी सेना से पूछेंगे। राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार इस मामले को लेकर विचार विमर्श कर रही है। उधर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने इस मामले में राष्ट्रपति से गुहार लगाने की बात कही है। 24 जनवरी को भी दिखाई जायेगी पद्मावत संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को देश भर में रिलीज़ होगी लेकिन ये फिल्म कुछ लोग 24 जनवरी को भी देख सकते हैं। फिल्म की निर्माता कंपनी ने 24 जनवरी को पेड-प्रीव्यू रखने का फ़ैसला किया है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों के पेड-प्रीव्यू किये जाते हैं। 25 जनवरी को अक्षय कुमार की पैड मैन भी रिलीज़ हो रही है, यानि बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ा मुकाबला होने वाला है। सशर्त पास है पद्मावत सेंसर बोर्ड ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को 30 दिसंबर को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया था, लेकिन साथ में पांच शर्ते भी थीं, जिसमें फिल्म का नाम बदल कर पद्मावती से पद्मावत करना और डिस्क्लेमर लगाना शामिल था। दरअसल पद्मावती का विरोध, चित्तौड़ की महारानी रानी पद्मिनी के गलत चरित्र चित्रण को लेकर शुरू हुआ था और उसके बाद पूरे देश में फिल्म के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए।
पद्मावती ने नाम को लेकर बड़ा सुझाव, इतनी होगी कांटछांट, मिलेगा ये सर्टिफिकेट
सेंसर बोर्ड ने विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म में कुल 26 कट्स लगाने को कहा गया है और सबसे बड़ी बात की फिल्म का नाम बदलने का भी सुझाव दे दिया गया है।समाचार एजेंसी ए एन आई की जानकारी के मुताबिक सेंसर के दिए गए सुझावों को मान लिए जाने के बाद बोर्ड सर्टिफिकेट जारी कर देगा। जानकारी के मुताबिक सेंसर ने फिल्म देखने के बाद सोसाइटी और मेकर्स की सोच को ध्यान में रख कर संतुलित तरीके से अपना फ़ैसला लिया है। इस फिल्म में रानी पद्मिनी के गलत चरित्र चित्रण किये जाने के विरोध में देश भर में विरोध हो रहा है और इसी कारण फिल्म की रिलीज़ को एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया था। हाल ही में फिल्म की रिलीज़ के गतिरोध को दूर करने के लिए एक स्पेशल पैनल बनाया गया था, जिसने वस्तुस्थिति की समीक्षा की है।इस पैनल ने फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों पर भी गौर किया और इस बात पर भी कि भंसाली बार बार ये कह रहे हैं कि पद्मावती सिर्फ़ एक हद तक ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की अहम् भूमिका है।
फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता नीरज वोरा का निधन
अभिनेता लेखक निर्देशक और निर्माता नीरज वोरा का आज यहां निधन हो गया। वह पिछले दस माह से कोमा में थे। चौवन वर्षीय श्री नीरज का जन्म 22 जनवरी 1963 को गुजरात के भुज में हुआ था। उन्हें पिछले साल अक्तूबर में दिल का दौरा और मस्तिष्काघात हुआ।इसके बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी भर्ती कराया गया था। वह फिल्म जगत में 1984 से 2016 तक सक्रिय रहे। उन्होंने आमिर खान की रंगीला का लेखन किया। श्री नीरज ने खिलाड़ी 420 फिर हेराफेरी का निर्देशन किया। अक्टूबर में पिछले साल जब उन्हें दौरा पड़ा , उस दौरान वह हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे।
बिज़नेस
हवाई यात्रा के दौरान कर सकेंगे मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग,TRAI ने की सिफारिश
देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। जल्द ही हवाई यात्रा के दौरान भी उन्हें मोबाइल और इंटरनेट सेवा का लाभ मिल सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को इसकी सिफारिश की है। इस सेवा को लाभ सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल दोनों ही नेटवर्क पर मिलेगा। ‘इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी’ (आईएफसी) पर दी गई अपनी सिफारिश में ट्राई ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में ‘आईएफसी के लिए प्राधिकरण इंटरनेट और विमान में मोबाइल संचार (एमसीए) के लिए सिफारिश कर रही है। दरअसल दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त, 2017 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से आवाज, डेटा और वीडियो सेवाएं पेश करने के संदर्भ में राय मांगी थी। इस सेवा का लाभ भारतीय वायु क्षेत्र में घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाली विमानों को मिलेगा। ट्राई ने कहा कि अगर कोई हानिकारक हस्तक्षेप नहीं होता है तो मोबाइल सेवाओं के लिए विमानन केबिन में प्रौद्योगिकी और आवृत्तियों के उपयोग के मामले में आईएफसी सेवा प्रदाताओं के लिए लचीलापन होना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो। वहीं ट्राई ने अपनी सिफारिश में भारतीय सीमा क्षेत्र में तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक ही इस सेवा का लाभ देने की सिफारिश की है।
जनवरी के पहले हफ्ते में ही परिवार के साथ भारत छोड़ गए नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी बैंक की ओर से इस मामले में शिकायत मिलने से काफी दिन पहले गत एक जनवरी को ही देश से बाहर चला गया था। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि पीएनबी ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में 29 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को शिकायत की थी।अधिकारियों का कहना है कि नीरव का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं। वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया। उसकी पत्नी और अमेरिकी नागरिक एमी तथा गीतांजलि जूलरी स्टोर शृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी की जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी स्विटजरलैंड में हैं।वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस (स्विट्जरलैंड) में नामी भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालकों (सीईओ) के समूह के साथ फोटो में शामिल है। वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के सम्मेलन की इस फोटो को 23 जनवरी प्रेस सूचना ब्यूरो ने जारी किया था। इसके छह दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने उनके खिलाफ पहली शिकायत जारी की।अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी तो भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके भाई निशल तथा पत्नी एमी भारतीय नागरिक नहीं हैं। नीरव मोदी 2013 से ही धन व चर्चित भारतीयों की सूची में लगातार आते रहे हैं। सीबीआई ने नीरव, उनकी पत्नी, भाई व कारोबार भागीदारी चोकसी के खिलाफ 31 जनवरी को मामला दर्ज किया था। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। बैंक ने मंगलवार को सीबीआई को भेजी दो और शिकायतों में कहा कि यह घोटाला 11,400 करोड़ रुपये का है।
सरकार के इस प्लान से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से हर आदमी हलकान है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने 71 रुपए के पार पहुंचकर पिछले 40 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आई है. देश के कुछ हिस्सों में डीजल 67 रुपए के पार पहुंच गया है. वहीं, पेट्रोल भी 80 रुपए के पास पहुंच चुका है. इस बीच केंद्र सरकार आम जनता को तेल की कीमतों से राहत देने के लिए नई प्लानिंग कर रही है. पेट्रोल की कीमत 79.15 रुपए प्रति लीटर दरअसल मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 79.15 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.27 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में डीजल के दाम 61.88 रुपए प्रति लीटर पर के स्तर पर पहुंच गए हैं. मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए 65.90 रुपए का भुगतान करना होगा. इस बीच तेल की कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने की कवायद तेज हो गई है. 18 को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक
दिल्ली में अब तक सबसे महंगा हुआ डीजल
इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड अॉयल की बढ़ती कीमतों ने तेल के दामों में आग लगा दी है। मंगलवार को इसका असर राजधानी दिल्ली में भी दिखा और डीजल ने नया रेकॉर्ड लेवल छू लिया। क्रूड ऑयल के प्राइसेज बढ़ने के कारण पेट्रोल, एविएशन फ्यूल और केरोसीन के दामों में बढ़ोतरी भी जारी है। मंगलवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 60.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। पेट्रोल के दाम भी 70.53 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। मई 2015 के बाद क्रूड ऑयल की कीमत अपने सर्वाधिक स्तर 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। देश में दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा यानी 78.42 रुपये और डीजल 64.48 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.27 जबकि डीजल 63.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नै में पेट्रोल 73.12 और डीजल 63.92 रुपये में खरीदा जा रहा है। बजट से पहले तेल की बढ़ती कीमतें सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बन गई हैं। बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में क्रूड ऑयल के 55 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान जाहिर किया गया था। पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्य सरकारों को दोष दे रहे हैं। प्रधान ने कहा, 'डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए सिर्फ केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर टैक्स घटाकर इस दिशा में कदम उठा सकती हैं।' धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स रियायत का काम सिर्फ केंद्र सरकार का ही नहीं है। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स का लाभ राज्य सरकारों को भी मिलता है। केंद्र ने प्रति लीटर 2 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाई है। अब राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वैट कम कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाएं।' दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में डीजल की कीमतें 3 अक्टूबर, 2017 के बाद से अधिकतम हैं। केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को कुछ राहत देने के लिए डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी भी की थी। अक्टूबर में सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को कुकिंग गैस के दाम में मासिक बढ़ोतरी बंद करने का भी निर्देश दिया था। यह बढ़ोतरी कुकिंग गैस पर सब्सिडी को समाप्त करने के लिए की जा रही थी। पेट्रोल और डीजल के दाम इंटरनैशनल रेट्स से जुड़े हैं और इनमें रोजाना बदलाव किया जाता है।
जनवरी के पहले हफ्ते में ही परिवार के साथ भारत छोड़ गए नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी बैंक की ओर से इस मामले में शिकायत मिलने से काफी दिन पहले गत एक जनवरी को ही देश से बाहर चला गया था। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि पीएनबी ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में 29 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को शिकायत की थी।अधिकारियों का कहना है कि नीरव का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं। वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया। उसकी पत्नी और अमेरिकी नागरिक एमी तथा गीतांजलि जूलरी स्टोर शृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी की जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी स्विटजरलैंड में हैं।वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस (स्विट्जरलैंड) में नामी भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालकों (सीईओ) के समूह के साथ फोटो में शामिल है। वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के सम्मेलन की इस फोटो को 23 जनवरी प्रेस सूचना ब्यूरो ने जारी किया था। इसके छह दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने उनके खिलाफ पहली शिकायत जारी की।अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी तो भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके भाई निशल तथा पत्नी एमी भारतीय नागरिक नहीं हैं। नीरव मोदी 2013 से ही धन व चर्चित भारतीयों की सूची में लगातार आते रहे हैं। सीबीआई ने नीरव, उनकी पत्नी, भाई व कारोबार भागीदारी चोकसी के खिलाफ 31 जनवरी को मामला दर्ज किया था। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। बैंक ने मंगलवार को सीबीआई को भेजी दो और शिकायतों में कहा कि यह घोटाला 11,400 करोड़ रुपये का है।
अपराध
मेट्रो स्टेशन से अगवा कर चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप
शुक्रवार की रात नोएडा में एक 24 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से अगवा कर चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का कहना है कि शु्क्रवार की शाम उसे आरोपियों ने नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो से उठाया और रेप करने के बाद अक्षरधाम इलाके में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता नोएडा सेक्टर 36 की निवासी है। शुक्रवार की शाम वह करीब शाम 6 बजे मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो का इंतजार कर रही थी तभी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो पर सवार 2 लोग आए और उससे सेक्टर 18 का पता पूछा। जब वह उन्हें पता बता रही थी तब मौका देखकर कार सवारों ने उसे अपनी एसयूवी के अंदर खींच लिया।आरोपी युवती को लेकर अपनी कार में नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहे और बारी-बारी से दोनों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को रात 2 बजे के करीब अक्षरधाम के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। इसके बाद युवती ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची और युवती को लेकर नोएडा सेक्टर 39 के पुलिस स्टेशन आई।नोएडा सेक्टर 39 के एसएचओ अवनीश दीक्षित ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 376D और 506 के तहत गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही दीक्षित ने बताया कि पीड़िता ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया। पीड़िता ने साथ ही अपना मोबाइल भी पुलिस को अपनी प्रिवेसी का हवाला देते हुए सौंपने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
आगरा में सिपाही की गोली मारकर हत्या
यूपी की योगी सरकार में कानून व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है। पुलिस आपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है। आम जनता की तो छोड़िए अब आगरा में खाकी भी सुरक्षित नही है। शनिवार सुबह बदमाशों ने यहां एक पुलिसवाले की दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बदमाश फरार हो गए। सिपाही की हत्या की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तभी मौके पर एसएसपी SP सिटी क्षेत्राधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है जबकि एक की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना थाना एत्माउद्दोला इलाके के टेडी बगिया क्षेत्र की है। शनिवार सुबह एत्माद्दौला थाने में तैनात सिपाही सतीश अपने साथियों के साथ टेडी बगिया पर चेकिंग कर रहा थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बाइक सवारों ने बाइक भगा दी। यह देख सतीश ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया तभी उसके एक साथी ने सिपाही सतीश के सीने में गोली दाग दी। हत्या करने के बाद बदमाश भाग गए। साथी पुलिसकर्मी सतीश को लेकर एसएन अस्पताल पहुंचे। । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही सतीश को मृत घोषित कर दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है।
गाजियाबाद में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में कादराबाद के निकट ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी।पुलिस के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि कादराबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।इस जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।पुलिस का कहना है कि शव के पास से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है जिसके सिम कार्ड के जरिये मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
दोस्तो ने मिलकर की थी कैब चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ दिन पूर्व हुई एक कैब चालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने हत्यारोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पास से हत्या में इस्तेमाल क्लीच का तार और लूट की कार भी बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कैब चालक की हत्या उसके दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर दी थी। और उसके शव को गाज़ियाबाद के डासना में फेंक दिया था। हत्या के बाद कार को बेचने की फ़िराक में जुटे इन शातिरों ग्रेटर नोएडा पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के तफतीश के अनुसार मूलचंद कैब चालक था। राहुल, राजकुमार उसके दोस्त थे। इन तीनों ने इसकी नई वैगनार कार को लूट कर बेचने का प्लान बनाया और मूलचंद की गाड़ी में बैठकर उसको शराब पिलाकर घूमने लगे। जिसके बाद 7 तारिख को गाड़ी के अंदर ही क्लीच के तार से गला घोटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को इन्होंने हापुड़ धौलाना में अंजाम दिया। जिसके बाद ये इसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए गाज़ियाबाद के डासना फ्लाई ओवर के नीचे एकांत में इसके शव को फेंक दिया। फ़िलहाल, पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने लूटी हुई कार को 20 हज़ार रुपये में बेचेन की कोशिश की, लेकिन बेचने से पहले ही ये लोग पुलिस गिरफ्त में आ गए।
पड़ोसी ने मासूम से किया रेप, गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नोएडा में मासूमो के साथ होने वाला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गांव का है। जहां पड़ोस मे रहने वाला एक युवक पांच साल की बच्ची को बहला-फुसला कर अपने कमरे मे ले गया और अपनी हवस का शिकार बना डाला। मासूम बच्ची की चिल्लाने की आवाज़ सुन कर पड़ोसियो ने आरोपी युवक चुंगल से छुड़ाया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। परिवारवालों ने बच्ची की बिगड़ती हालत देख उसे पहले यथार्थ अस्पताल मले गए लेकिन पुलिस केस होने के कारण, बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया। जहां बच्ची का इलाज और मेडिकल किया जा रहा है।
लाइफ स्टाइल
बचपन से ही जरूरी है धूप और विटामिन-डी
चारों तरफ शीशे से बंद पूर्णतः एयरकंडीशनिंग वाले घर और दफ्तर भले ही आरामदायक महसूस होते हों, लेकिन ये आपकी हड्डियों को खोखला बना रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक साबित हो सकता है। वरिष्ठ अस्थि शल्य चिकित्सक डॉ. राजू वैश्य ने देश के अलग-अलग शहरों में जोड़ों में दर्द एवं गठिया (ऑर्थराइटिस) के एक हजार मरीजों पर अध्ययन करने पर पाया कि इनमें से 95 प्रतिशत मरीजों में विटामिन-डी की कमी है जिसका एक मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में धूप नहीं मिलना है जो विटामिन-डी का मुख्य स्रोत है। आर्थराइटिस केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. वैश्य ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि विटामिन-डी का मुख्य स्रोतसूर्य की रोशनी है, जो हड्डियों के अलावा पाचन क्रिया में भी बहुत उपयोगी है। व्यस्त दिनचर्या और आधुनिक संसाधनों के कारण लोग तेज धूप सहन नहीं कर पाते। सुबह से शाम तक आधुनिक कार्यालयों में रहते हैं। खुले मैदान में घूमना-फिरना और खेलना भी बंद हो गया। इस कारण धूप के जरिये मिलने वाला विटामिन-डी शरीर तक नहीं पहुंच पाता। जब भी किसी को घुटने या जोड़ में दर्द होता है, तो उसे लगता है कैल्शियम की कमी हो गई। विटामिन-डी की ओर ध्यान ही नहीं जाता।
आईफा में जाते समय पत्नी मीरा का गाउन संभालते दिखे शाहिद कपूर, फैंस ने पोस्ट की तस्वीरें......
पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ है जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे शिरकत करने पहुंचे थे. इस अवॉर्ड शो की तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं. इस अवॉर्ड को अटेंड करने अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ पहुंचे थे. इन दोनों की कुछ बहुत ही दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं.
आंखों की रोशनी यूं रखें बरकरार
यह तकनीकी युग है और हम फोन चेक करने, कंप्यूटर स्क्रीन पर देखते हुए काम करने, गेम खेलने और टेलीविजन देखने जैसे काम ज्यादा करते हैं, जिससे हमारी आंखों की रोशनी प्रभावित होती है। स्वस्थ आंखों के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन, व्यायाम और आंखों का ख्याल रखना जरूरी है। गुरुग्राम स्थित पारस हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के प्रमुख संजय वर्मा और बेंगलुरू के नारायण नेत्रालय के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के. भुजंग शेट्टी ने आंखों की देखभाल के कुछ आसान उपाय बताए हैं :
मानसून की बीमारियों से सावधान रहें : आईएमए
मानसून आने के साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीलिया जैसी कई बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं। इसके अलावा, जुकाम, खांसी जैसे विषाणुजनित संक्रमण होने का भी इन दिनों खतरा होता है। इस वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मानसून में होने वाले इन बीमारियों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "बरसात आने पर गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन कई बीमारियां भी साथ में आ धमकती हैं। चिकनगुनिया से जोड़ों का भयानक दर्द पैदा हो सकता है जो कई वर्षो तक दूर नहीं हो पाता है। डेंगू के नियंत्रण में द्रव पुनर्जीवन का अधिक महत्व है।
पहले आओ-पहले पाओ आधार पर दाखिला
हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में सॢटफिकेट कोर्स तथा साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये कोर्स स्किलक्यूब के सहयोग से चलाए जाएंगे।
स्वास्थ्य
पोलैंड की तर्ज पर गुरूग्राम में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था : कविता
कविता जैन ने कहा है कि पोलैंड की तर्ज पर सरकार वैश्विक मंच पर बडी पहचान रखने वाले गुरूग्राम में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था स्थापित करेगी। इसमें पहले चरण में 75 से 100 बिजली चालित बसों का संचालन किया जाएगा।
राज्य में चलेगा पौधारोपण के लिए विशेष अभियान
हरियाणा में चालू वर्ष 2017-18 में प्रदेश में उपलब्ध भूमि पर 2.5 करोड़ पौधे लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में हर घर हरियाली के नाम सेभी एक अनूठी योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत लोगों को घरों और फार्महाउस के लिए पौधे दिए जा रहे हैं।
समर कैंप बच्चों के लिए महत्वपूर्ण ह्रश्वलेटफार्म
सोनीपत। जिला बाल कल्याण परिषद एवं हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद के सयुंक्त तत्वाधान से 01 जून से चलाए जा रहे समर कै प का समापन समारोह आयोजि किया गया। इस समारोह में मु य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन में शिरकत की। सुमन नैन में इस समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कै प बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण ह्रश्वलेटफार्म है। प्राईवेट स्कूलों के बच्चे आमतौर पर महंगे संस्थानों में समर कै प के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
खेल
भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया, फाइनल में कल बेल्जियम से भिड़ंत
भारत ने चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया। भारत को आखिरी मैच कल बेल्जियम से खेलना है जिसने जापान को 4-1 से मात दी है।भारत के लिये युवा ब्रिगेड हरमनप्रीत सिंह (दूसरा मिनट ), दिलप्रीत सिंह (12वां) और मनदीप सिंह (47वां ) ने गोल दागे। पिछले मैच में भारत को बेल्जियम ने 2-0 से हराया था। भारत ने आज अपनी गलतियों से सबक लेकर आक्रामक खेल दिखाया।इसका फायदा दूसरे ही मिनट में मिला जब मनदीप ने टीम को पेनल्टी कार्नर दिलाया। इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। दूसरे ही मिनट में गोल गंवाने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई । भारत ने अगले कुछ मिनट तक अपना डिफेंस बेहद मुस्तैद रखा। न्यूजीलैंड को भारतीय सर्कल में हमले बोलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। भारतीय जूनियर खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह ने भारत के लिये दूसरा गोल करके बढत 2-0 की कर दी। भारत ने 42वें मिनट में एक पेनल्टी कार्नर गंवाया जिसे केन रसेल ने गोल में बदलकर न्यूजीलैंड को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम दबाव में नहीं आई। मनदीप ने 47वें मिनटमें गोल करके भारत का स्कोर 3-1 कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों आगे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रन पर ऑलआउट , मिला 208 का लक्ष्य
बारिश के बाद गेंदबाजों के लिए मददगार बनी न्यूलैंड्स की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया है. चौथे दिन का खेल शुरु होते ही मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. भारत के सामने इतिहास रचने के लिए 208 रनों का लक्ष्य है.मेजबान टीम ने 65 रन पर दो विकेट के नुकसान पर चौथे दिन का खेल शुरू किया लेकिन टीम के स्कोर में एक रन जोड़ने के बाद ही हाशिम अमला(4) को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा कर टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई. तीन ओवर बाद शमी ने नाइटवॉचमैन रबाडा(5) को कप्तान कोहली के हाथों कैच करा कर मध्यक्रम को तगड़ा झटका दिया.बारिश के कारण तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बनी पिच पर बुमराह ने साउथ अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका कप्तान फाफ डूप्लेसिस के रूप में दिया. 15 गेंद तक रन के लिए तरसे डूप्लेसिस बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. बुमराह ने इसके बाद क्विंटन डीकॉक(8) को पवलेयिन भेजा जो आते ही आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश कर रहे थे.
महाराष्ट्र ने झटका ऐरोबिक खेल का प्रथम पुरस्कार
भारतीय खेल ऐरोबिक फिटनेस एन्ड फेडरेशन का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का कल HRIT गाजियाबाद में सफलतापूर्वक समापन हुआ।
पुजारा का भरोसा, 350 का टारगेट मिला तो जीत सकती है टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन (रविवार) का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बीच-बीच में कुछ देर को बारिश रुकी और खेल होने की उम्मीद जगी, लेकिन बारिश और फुहार ने रुक-रुक कर दस्तक दी और मैच अधिकारियों ने आखिर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी.
ऐरोबिक खेल तीन दिवसीय कार्यक्रम आज प्रारम्भ
India Sports Aerobic Fitness and Fedration की तरफ से तीन दिवसीय कार्यक्रम गाजियाबाद के HRIT इन्स्टीट्यूट में रखा गया है। NCR life की सूचना के अनुसार कार्यक्रम में छात्र छात्राऐं एरोबिक खेल का प्रदर्शन करेगें। ISAFF आरगनाइज़ेशन अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर एरोबिक खेल करा कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी एरोबिक में भारत को मैडल प्राप्त करा चुका है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 550 धावक, 30 जज, 23 अधिकारी और 44 कोच प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं।
फोटो गैलरी
Top News
चीफ सेक्रेटरी पर हमला : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस ने धावा बोला है. दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंची है. दिल्ली पुलिस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर जरूरी हुआ था तो पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी ले सकती है.बताया जा रहा है पुलिस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करेगी. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर घटना के इतने दिन बाद पुलिस क्यों सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गई है.बता दें कि इस घटना के सिलसिले में जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उसमें इस पूरे प्रकरण में पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम से भी पूछताछ कर सकती है.उल्लेनीय है कि अरविंद केजरीवाल के घर पर चीफ सेक्रेटरी के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की थी. इस मारपीट की शिकायत अंशु प्रकाश में पुलिस में दर्ज कराई थी. प्रकाश की शिकायत के बाद की गई मेडिकल जांच में उसके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई है.
ED ने जब्त की नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें, करोड़ों है कीमत
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी के नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के घर से उसकी 9 लग्जरी कारें जब्त की हैं। इन कारों में रॉल्स रॉयल, मर्सिडीज और पोर्श शामिल हैं। इसके अलावा ईडी ने गीतांजलि जेम्स के 94 करोड़ रुपए के शेयर और म्यूचुअल फंड भी जब्त किए हैं।नीरव मोदी की कंपनियों के अध्यक्ष, वित्त विपुल अंबानी के दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने के बाद सीबीआइ जांच की दिशा हांगकांग, बेल्जियम और दुबई की ओर जाने वाली है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, अंबानी ने घोटाले में किसी तरह की भूमिका होने से इन्कार किया है।लेकिन, उसके दफ्तर से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि घोटाले में वह भी शामिल था। वह पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा के सभी अधिकारियों के संपर्क में रहता था। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय के अफसरों से भी उसका संपर्क था। सूत्रों ने बताया कि देश में जांच कर लेने के बाद अधिकारियों को विदेश भेजकर मामले की जांच की जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक में 18000 कर्मचारियों के ट्रांस्फर, GM गिरफ्तार पीएनबी में बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा घोटाला सामने आने के बाद बैंकों ने आनन-फानन में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर करने शुरू कर दिए हैं। अकेले पीएनबी ने तीन दिनों के भीतर अपने 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईडीबीआइ और इलाहाबाद बैंक ने या तो तबादले शुरू कर दिए हैं या इसकी तैयारी में हैं। एक ही शाखा में तीन वर्षों से जमे कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। कई बैंकों ने आंचलिक कार्यालयों को उन कर्मचारियों की सूची भेजने को कहा है, जो एक शाखा में तीन वर्ष या ज्यादा समय से कार्यरत हैं। इस बीच, सीबीआइ ने पीएनबी के दिल्ली मुख्यालय में जनरल मैनेजर (क्रेडिट) पद पर तैनात राजेश जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया। वह घोटाला शुरू होने के वक्त ब्रैडी हाऊस ब्रांच, मुंबई में मैनेजर था। वह 2009 से 2011 तक इस ब्रांच में मैनेजर रहा। 2011 में ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को नियमों की अनदेखी कर एलओयू और एलसी जारी करने का काम शुरू हुआ था। इस मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। सभी छह आरोपियों को अदालत ने बुधवार को पांच मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया।
प्रिया प्रकाश के खिलाफ मुकदमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर और फिल्म 'ओरु अदार लव' के निर्देशक को फौरी राहत देते हुए विवादित गाने 'माणिक्या मलराया पूवी' को लेकर दर्ज सभी आपराधिक मुकदमों पर रोक लगा दी. देश की शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने वकील हरीश बीरन की दलीलें सुनने के बाद प्रिया प्रकाश एवं फिल्म के निर्देशक ओमर अब्दुल वहाब के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों पर अगले आदेश तक रोक लगायी. शीर्ष अदालत ने इस मामले में तेलंगाना और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भी जारी किये. गौरतलब है कि मलयाली फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने को लेकर प्रिया प्रकाश और उनके निर्देशक उमर अब्दुल वहाब के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि गाने के बोल में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वह आपत्तिजनक है. इस गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.इसके बाद 'ओरू अदार लव' के मेकर्स की ओर से दायर की गयी याचिका में कहा गया कि अपनी फिल्म के गाने से कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वारियर ने न्यायालय से राज्यों को यह निर्देश देने की मांग की है कि वे गाने को लेकर शिकायतों पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करें. 'ओरू अदार लव' के मेकर्स की ओर से दी गयी याचिका में कहा गया कि इस गीत को मूल रूप से केरल के एक पुराने लोक गीत के तौर पर पीएमए जब्बार द्वारा 1978 में लिखा गया था, जिसे पहली बार थलासेरी रफीक ने पैगम्बर और उनकी पत्नी खदीजा की प्रशंसा में गाया गया था. बिना किसी आधार के यह दावा किया गया कि यह मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाता है. यह समझना मुश्किल है कि पिछले 40 सालों से जो गाना आस्तित्व में है, जिसे मुस्लिमों ने ही लिखा और केरल में मुस्लिम समुदाय की ओर से पोषित हुए इस गीत को अब पैगम्बर और उनकी पत्नी के अपमान के रूप में माना जा रहा है.उन्होंने अपनी याचिका में अभिव्यक्ति और व्यवसाय की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि 'ओरु ओदार लव' के गाने के गलत अनुवाद को आधार बना कर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाये हैं. प्रिया वारियर के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने मांग की कि सर्वोच्च न्यायालय उन्हें मौजूदा और ऐसे मुकदमों से संरक्षण दे.
चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हमला : अमानतुल्लाह खान ने थाने में किया सरेंडर
मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इसी दौरान आम आदमी पार्टी के अऩ्य विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश कर रही थी. वे अनपे घर पर नहीं मिले थे. लेकिन दोपहर होते होते वह मीडिया के सामने आए और बयान देने के बाद जामियानगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि जरावल को उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया था. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया. इन विधायकों में जरवाल का नाम भी बताया जा रहा है. अंशु प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं.
विचार
वीडियो गैलरी
पत्रिका
एड